देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के बाद अन्ना हजारे ने धरना देने का फैसला किया स्थगित, उठे सवाल

  • केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को अन्ना हजारे ने अपना समर्थन देते हुए मोदी सरकार के खिलाफ 30 जनवरी से अनशन शुरू करने की चेतावनी दी थी। 
  • इस ऐलान से मोदी सरकार हरकत में आ गई और अनशन शुरू होने से पहले महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी अन्ना हजारे से मिलने पहुंच गए। 
  • पूर्व सीएम से मुलाकात कर अन्ना ने अपने अनशन को कैंसिल कर दिया है, मोदी सरकार के खिलाफ अनशन शुरू करने से पहले ही खत्म कर देने से उन पर कई तरह के सवाल उठने लगे।   
  • मंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार अन्ना हजारे की मांगों को लेकर ठोस कदम उठाएगी. मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार ने अन्ना हजारे के एक पत्र को छोड़ कर सभी का जवाब दिया है। 
  • पूर्व सीएम फडणवीस ने बताया कि अन्ना हजारे ने की 15 मांगों पर अभी तक विचार नहीं किया गया था इसलिए उन्होंने अनशन की बात कही थी. मगर अब एक कमेटी गठित की गई है जिसमे अन्ना हजारे का नाम भी शामिल है।
यह भी पढ़े- किसानों के समर्थन में बोले CM अमरिंदर, ये माल्या-मोदी नहीं जो भाग जाएंगे विदेश, परेशान करना बंद करिए

More videos

See All