Get Premium
पुलिस-प्रशासन ने काटी धरना स्थल की बिजली, हाथों में लाठी लिए रातभर पहरा देते रहे किसान
- नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन को लेकर देर रात तक गाजीपुर बॉर्डर में हंगामे की स्थिति बानी रही।
- राकेश टिकैत का आरोप है कि पुलिस ने रात को कैंप की बिजली काट दी जिसके बाद हाथों में लाठी लेकर किसान पहरा देते रहे।
- उन्होंने बताया कि आंदोलनकारी किसान रातभर जागते रहे, प्रशासन चाहता है कि आंदोलन खत्म हो जाए।
- टिकैत ने कहा कि आंदोलन जारी रहेगा, लाल किले पर जो कुछ हुआ और जिसने भी किया, उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
- किसानों के उकसाने वाले वीडियो पर टिकैत ने कहा कि हमने गलत कुछ नहीं कहा, डंडे में ही झंडा लगता है इसमें गलत क्या है।
यह भी पढ़े: लॉकडाउन ने भारतीय अरबपतियों को 35% ज़्यादा रईस बनाया, राहुल बोले- PM ने 3-4 का खास हित किया