लॉकडाउन ने भारतीय अरबपतियों को 35% ज़्यादा रईस बनाया, राहुल बोले- PM ने 3-4 का खास हित किया 

  • विपक्ष लगातार मोदी सरकार को उद्योगपतियों से जोड़ रहा, सवाल उठाए जा रहे कि क्या मोदी जी सच में अपने उद्योगपति दोस्तों का फायदा कर रहे। 
  • इस मुद्दे पर राहुल गांधी लगातार सरकार को घेर रहे, उन्होंने एक रिपोर्ट शेयर कर लिखा ऐसा ही होता है जब PM 3-4 पूंजीपतियों के हित में देश चलाता है।
  • ऑक्सफैम की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय अरबपतियों ने लॉकडाउन के दौरान अपनी संपत्ति में 35% की वृद्धि की, जबकि देश के देश के 84% घर आर्थिक समस्याओं से गुजर रहे थे। 
  • मुकेश अंबानी ने महामारी के दौरान हर घंटे 9o करोड़ रुपये कमाए, जबकि भारत में लगभग 24% लोग महीने में 3,000 से कम कमा रहे थे।
  • ऑक्सफैम रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च 2020 के बाद से भारत के 100 अरबपतियों ने जितनी संपत्ति बनाई है, उसमें देश के हर 13.8 करोड़ गरीब लोगों को 94,045 रु. का चेक दिया जा सकता है। 
यह भी पढ़े: लाल किले पर झंडा फहराने के बाद बाइक से भागा दीप सिद्धू! वायरल वीडियो में हुआ खुलासा

More videos

See All