यूपी में आपस में ही भिड़े ऊर्जा मंत्री व UPPCL चेयरमैन, मंत्री ने अधिकारी पर लगाया लापरवाही का आरोप

  • यूपी के ऊर्जा मंत्री और UPPCL के चेयरमैन का मनमुटाव, डिस्कॉम को निजी हाथों में देने से लेकर तमाम मुद्दों पर बढ़ता जा रहा है.
  • यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने ट्वीवट कर UPPCL के चेयरमैन अरविंद कुमार पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
  • उन्होंने कहा कि, उपभोक्ताओं को सही बिल समय पर मिले,यह UPPCL के चेयरमैन की जिम्मेदारी है.
  •  जुलाई 2018में बिलिंग एजेंसियों से हुए करार के मुताबिक 8 माह में शहरी व 12 माह में ग्रामीण क्षेत्रों में 97% डाउनलोडेबल बिलिंग होनी थी,लेकिन आज भी 10.64% ही है. यह घोर लापरवाही है.
  • बतां दें कि लॉकडाउन के समय UPPCL को काफी नुसकान उठाना पड़ा था. इसी कारण UPPCL सीधे बिजली की दरों को ना बढ़ाकर स्लैब में बदलाव कर रेट में बढ़ोतरी करने तैयारी की थी.

    यह भी पढ़े- राजपथ पर नजर आएगी राम मंदिर की झांकी, 55 साल बाद 2021 में नहीं मौजूद होगा कोई विदेशी मेहमान
     

More videos

See All