राजपथ पर नजर आएगी राम मंदिर की झांकी, 55 साल बाद 2021 में नहीं मौजूद होगा कोई विदेशी मेहमान

  • भारत आज अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, देश के प्रत्येक हिस्सों में जबरदस्त उत्साह है, कोरोना के कारण राजपथ पर भी इसबार कुछ एकदम नया देखा जा रहा है.
  • महामारी की वजह से परेड के रूट में कमी की गई है, यूपी की झांसी में इस बार राम मंदिर के मॉडल को दर्शाया गया है, इसे लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है.
  • राजपथ पर न सिर्फ वीर सैनिकों का शौर्य दिखेगा बल्कि धर्म भी आगे नजर आएगा, गुजरात की झांकी में सूर्य मंदिर व तमिलनाडु की झांकी में समुद्रतटीय मंदिर का दीदार होगा.
  • 55 साल बाद पहली बार राजपथ पर कोई मुख्य अतिथि नहीं होगा, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का कार्यक्रम पिछले महीने महामारी के चलते रद्द कर दिया गया था.
  • बता दें कि इसबार किसानों ने कृषि कानून के विरोध में भी ट्रैक्टर परेड निकाला है, करीब पांच लाख वाहनों के साथ वह दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में रैली निकाल रहे हैं.

    यह भी पढ़े- 27 फरवरी से शुरू होगा हरिद्वार कुम्भ, प्रशासन ने जारी किए दिशा निर्देश, इन्हें नहीं मिलेगी एंट्री

More videos

See All