ट्रैक्टर रैली: किसानों ने सिंघु बॉर्डर पर तोड़े दिल्ली पुलिस के बैरिकेड्स, दिल्ली में घुसने की कर रहे कोशिश

  • आज देश अपना 72 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. लेकिन इस बार का गणतंत्र दिवस थोड़ा अलग है. दिल्ली के राजपथ के साथ-साथ आज हर किसी की निगाहें दिल्ली की सामाओं पर भी टिकी हैं.
  • कृषि कानून के खिलाफ पिछले 2  महीने से किसान आंदोलन कर रहे हैं, इसी विरोध में किसान आज दिल्ली की सीमाओं के आसपास ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं.
  • सिंघु बॉर्डर से किसानों के एक जत्थे ने ट्रैक्टर मार्च शुरू कर दिया है.  बताया जा रहा है किसान मजदूर संघर्ष समिति पंजाब से जुड़े हुए हैं. अभी संयुक्त किसान मोर्चा ने मार्च शुरू नहीं किया है.
  • आपको बता दें कि ट्रैक्टर रैली से पहले प्रदर्शनकारी किसानों ने सिंघु बॉर्डर पर  पुलिस के बैरिकेड्स तोड़ दिए हैं. इसके साथ ही गाजियाबाद से दिल्ली की एंट्री के सभी बॉर्डर सील हैं.
  • किसानों की ओर से दिल्ली में दाखिल होने की कोशिश की जा रही है. 
    यह भी पढ़े- मायावती की सरकार से कृषि कानून वापस लेने की मांग, ट्रैक्टर परेड में जताई अनहोनी की आशंका
     

More videos

See All