मायावती की सरकार से कृषि कानून वापस लेने की मांग, ट्रैक्टर परेड में जताई अनहोनी की आशंका

  • गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान कृषि कानून के विरोध में ट्रैक्टर मार्च करेंगे,  जिसपर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अनहोनी की आशंका जाहिर की है.
  • उन्होंने ट्वीट करके कहा कि आन्दोलित किसानों की मांगों में से खासकर तीन कृषि कानूनों को जरूर वापस ले लेना चाहिए. 
  • ताकि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर किसी नई परम्परा की शुरूआत न हो तथा न ही दिल्ली पुलिस के संदेह के मुताबिक कोई गलत व अनहोनी हो सके.
  • मायावती की इस आशंका पर प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं. जिसमें यूजर ने कहा कि मांग को स्वीकार न करने के पीछ ऐसा क्या है जिससे प्रलय आ जाएगा.
  • अन्य यूजर ने लिखा कि संदिग्ध पृष्ठभूमि से दंगे की आशंका से इंकार नहीं! गणतंत्र को कलंकित करने का संघी इरादा- लोकतंत्र पर प्रहार! जो हमारे लिए कलंक होगा उसे वे अवसर बना सकते हैं!
    यह भी पढ़े- नीतीश कुमार को सताने लगा कुर्सी जाने का डर, इशारों में कहा-CM पद से बीच में ही हटाया जा सकता हूं
     

More videos

See All