टीकाकरण को लेकर सियासत गर्म: कांग्रेस ने टीके की कीमत पर उठाए सवाल,पूछा- कितने लोगों को मिलेगा मुफ्त

  • देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण की शुरूआत हो चुकी है. वहीं टीकाकरण को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है.
  • कांग्रेस ने मुफ्त वैक्सीन के सवाल पर केंद्र सरकार को घेरते हुए पूछा कि देश में कितने लोगों को निशुल्क टीका दिया जाएगा.
  • साथ ही बजार में उपलब्ध होने वाले टीके की कीमत पर भी सवाल उठाए, सुरजेवाला ने कहा कि पहले कभी वैक्सीन को प्रचार या स्टंट का माध्यम नहीं बनाया गया.
  • कांग्रेस नेता ने कहा कि बजार में वैक्सीन की कीमत एक हजार है, दो डोज के लिए व्यक्ति को दो हजार चुकाने होंगे, कंपनी सरकार को 200 रूपये प्रति डोज के हिसाब से वैक्सीन बेच रही है.
  • वहीं लोगों को 166 रूपये अतिरिक्त का भुगतान करना होगा,ऐसे में देश के 100 करोड़ लोगों को एक लाख 60 हजार करोड़ रूपये की राशि देनी होगी. मोदी सरकार को इसपर विचार कर कोई हल निकाला चाहिए.

    यह भी पढ़े- कुत्ता भौंकने पर ठाकुर ने की दलित की पिटाई, गांव में लगी आंबेडकर की मूर्ति भी तोड़ी

More videos

See All