Twitter

कुत्ता भौंकने पर ठाकुर ने की दलित की पिटाई, गांव में लगी भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति भी तोड़ी

 
  • अलीगढ़ में एक कुत्ते के भौंकने पर दलित और ठाकुर पक्ष में  विवाद छिड़ गया.  मामला इतना बढ़ गया कि दोनो पक्षों में पत्थरबाजी हुई और फिर फायरिंग तक की गई
  • दरअसल कुत्ते को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हुआ, आरोप है कि ठाकुर पक्ष के लोगों ने दलित सुमदाय के लोगों के साथ मारपीट की और गांव में मौजूद आंबेडकर की मूर्ति  तोड़ दी .
  • इस झपड़ में दलित समाज के कई लोग घायल हो गए हैं, गांव में तनाव को देखते हुए फोर्स की तैनाती की गई है, और पीएसए भी तैनात की गई है.
  • दरअसल दलित वीरू अपने खेत की तरफ जा रहा था, वहीं ठाकुर पक्ष का गौरव अपने कुत्ते को टहला रहा था,  वीरू ने  गौरव से कुत्ते को अलग करने के लिए कहा, जिसपर गौरव ने वीरू के साथ गाली- गलौच की.
  • बस इस बात को लेकर मामला बढ़ गया, दोनों पक्ष एक दूसरे के सामने आ खड़े हुए, फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर ली है और मामले की जांच कर रही है.

    यह भी पढ़े- पटनायक के बाद देश के दूसरे सबसे लोकप्रिय CM बने केजरीवाल, विकास के लिए किया सराहनीय काम 
     

More videos

See All