TMC के बुरे वक्त में पार्टी का साथ छोड़ना अनैतिक, जिन्हें दिक्कत, वह पार्टी के भीतर रखें बात- शताब्दी रॉय

  • टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय ने एक दिन पहले बगावती तेवर दिखाए थे, हालांकि पार्टी के अंदर ही मतभेद सुलझा कर उन्होंने पार्टी छोड़कर  नहीं जाने का फैसला किया है.
  • इसी कड़ी में शताब्दी रॉय ने कहा है कि जिन्हें पार्टी से दिक्कत है, वह अन्य विकल्प तलाशने के बजाय फोरम पर अपनी बात रखें.
  • साथ ही उन्होंने कहा कि TMC इस समय कठिन समय से गुजर रही है, ऐसे में पार्टी का साथ छोड़कर दूसरी पार्टी  में जाना अनैतिक होगा.
  • रॉय ने शानिवार को फेसबुक पोस्ट में टीएमसी नेता और सांसद अभिषेक बनर्जी की तारीफ करते हुए कहा, जिस तरह उनकी समस्याओं को सुना गया इससे वह बहुत खुश हैं.
  • आपको बता दें कि शुक्रवार को ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के बीच दो घंटे बैठक चली, जिसके बाद उन्होंने टीएमसी छोड़ने की अटकलों पर विराम लगा दिया.

    यह भी पढ़े- देश में आज 1,91,181 लोगों को लगा कोरोना का टीका, सभी की हालत ठीक : स्वास्थ्य मंत्रालय