Get Premium
अर्नब को थी बालाकोट एयर स्ट्राइक की जानकारी? लीक चैट में लिखा- पाक में इस बार कुछ बड़ा होगा
- अर्नब गोस्वामी और रेटिंग एजेंसी बार्क के सीईओ का एक कथित लीक व्हाट्सएप चैट सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा।
- चैट को लोग बड़े ही बारीकी से पढ़ रहे, अब इसमें बालाकोट एयर स्ट्राइक से जुड़ा मुद्दा सामने आ रहा है।
- अनुमान लगाए जा रहे की अर्नब को बालाकोट एयर स्ट्राइक के बारे में पहले से ही खबर थी, चैट 23 फरवरी 2019 का है।
- अर्नब ने दासगुप्ता से कहा कि "कुछ बड़ा होगा", दासगुप्ता ने पूछा क्या, इस पर अर्नब ने कहा, पाकिस्तान कुछ बड़ा।
- कर्नाटक कांग्रेस के पूर्व मीडिया प्रमुख ने ट्वीट कर लिखा यह आधिकारिक सचिव अधिनियम के तहत स्पष्ट अपराध है।
यह भी पढ़े: TRP फ्रॉड: मुंबई पुलिस दावा- अर्नब ने दी थी BARC सीईओ को घूस, चैट के 200 पन्ने चार्जशीट में दाखिल किए