TRP फ्रॉड: मुंबई पुलिस दावा- अर्नब ने दी थी BARC सीईओ को घूस, चैट के 200 पन्ने चार्जशीट में दाखिल किए

  • मुंबई पुलिस ने TRP घोटाले मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थी, अब पुलिस ने अर्नब के लीक चाट को सबूत की तरह इस्तेमाल किया है। 
  • गोस्वामी और रेटिंग एजेंसी बार्क के सीईओ के इस बातचीत में अर्नब ने कई बार दासगुप्ता की तरफ राजनीतिक नेतृत्व से मध्यस्थता का प्रसीताव रखा है। 
  • बता दें कि चैट में प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर सूचना प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ तक का नाम लिया जा रहा, ये डेटा ऑनलाइन लीक हुआ है। 
  • मुंबई पुलिस का आरोप है कि अर्नब ने रिपब्लिक टीवी के दो चैनलों को सबसे ज्यादा दिखवाने के लिए दासगुप्ता को पैसे दिए गए।
  • मुंबई पुलिस ने चैट के करीब 200 पन्ने अपनी चार्जशीट में दाखिल किए हैं, हालांकि इससे जुडी चैट उसने सप्लिमेंट्री चार्जशीट में दाखिल नहीं की। 
यह भी पढ़े: कोरोना से बचाव के लिए केंद्र सरकार ने पूरी की तैयारी, कल देश में शुरू होगा टीकाकरण अभियान

More videos

See All