कांग्रेस ने 2019 के घोषणापत्र में इन कृषि सुधारों का वादा लिखित में किया था- नरेंद्र सिंह तोमर

  • केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बैठक को लेकर कहा कि तीनों क़ानूनों पर चर्चा हुई.  उनकी शंकाओं के समाधान की पूरी कोशिश की गई.  यूनियन और सरकार ने तय किया की 19 जनवरी को 12 बजे फिर से चर्चा होगी.
  • साथ ही उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो कमेटी बनाई है जब वो कमेटी भारत सरकार को बुलाएगी तब हम उस कमेटी के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे.
  • तोमर ने कहा कि हमने किसान यूनियन से कहा है कि अपने बीच में अनौपचारिक समूह बना लें, जो लोग ठीक तरह से क़ानूनों पर चर्चा कर एक मसौदा बनाकर सरकार को दें.
  • वहीं बैठक के बाद किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि, 2  बिंदु है, कृषि  कानून वापस हो और MSP पर बात हो, हम कोर्ट की कमेटी के पास नहीं जाएंगे, हम सरकार से ही बात करेंगे.
  • साथ ही तोमर ने काग्रेंस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने 2019 के घोषणापत्र में इन कृषि सुधारों का वादा लिखित में किया था, अगर उन्हें  याद नहीं है तो घोषणापत्र उठाकर दोबारा पढ़ लें.

    यह भी पढ़े- आखिर कब निकलेगा हल? 10वें दौर की बातचीत भी बेनतीजा, टिकैत बोले- बातचीत से ही हल निकालेंगे

More videos

See All