Get Premium
आखिर कब निकलेगा हल? 10वें दौर की बातचीत भी बेनतीजा, टिकैत बोले- बातचीत से ही हल निकालेंगे
- सरकार और किसान संगठनों के बीच विज्ञान भवन में चल रही 10वें दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही, अगली बैठक 19 जनवरी को दोपहर 12 बजे होगी।
- किसान और सरकार दोनों अपने रुख पर अड़े हुए हैं, हालांकि किसान संगठन और सरकार दोनों ने ही साफ कर दिया है कि बातचीत से ही हल निकालेंगे।
- किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हमने तय किया है कि बातचीत जारी रहेगी और बातचीत से ही हल निकालेंगे।
- वहीं सरकार का कहना है कि सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत करती है और कमेटी के सामने अपना पक्ष रखेगी।
- बता दें, इससे पहले एक बार फिर तोमर ने दोहराया था कि कानून वापस नहीं लिए जाएंगे इस पर किसानों ने कहा था वापस लेने पड़ेंगे।
यह भी पढ़े: आंदोलन की वजह से रिलायंस-वॉलमार्ट को कुछ महीनों में हुआ करोड़ों का नुकसान, बंद पड़े स्टोर्स