पात्रा पर भड़क उठे टिकैत, बोले- मोदी जी देश के PM हैं BJP के नहीं, आप सब उनसे झूठ बुलवाते हो

  • 25 नवंबर से किसान सड़कों पर बैठे हुए हैं, किसान-सरकार के बीच कई दौर की बातचीत के बाद भी अब तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। 
  • आंदोलन को लेकर टीवी डिबेट बहुत हो रही हैं, किसान हर मुमकिन कोशिश कर रहे की उनकी आवाज कैसे भी पीएम मोदी तक पहुंचे। 
  • इस बीच एक डिबेट शो में किसान नेता राकेश टिकैत और संबित पात्रा के बीच बहस हो गई, उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी देश के PM हैं BJP के नहीं।
  • टिकैत ने पात्रा को कहा की PM से गलत बयानबाजी क्यों करवा रहे, देश के प्रधानमंत्री से आप झूठ बुलवाते हैं आप जो शर्म की बात है। 
  • उन्होंने कहा कि इनकी जो अडवाइजरी कमेटी हैं वो गलत सलाह देती है, पूरी तैयारी के साथ प्रधानमंत्री को आना चाहिए। 
यह भी पढ़े: किसान हटने को तैयार नहीं, बारिश से बचने के लिए बनाया जा रहा वाटर प्रूफ टेंट और पक्‍के फर्श