Get Premium
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम मोतीलाल वोरा का निधन, दिग्गज नेताओं ने जताया दुख
- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा की सोमवार दोपहर एस्कॉर्ट अस्पताल में 93 साल की अवस्था में मौत हो गई.
- मोतीलाल वोरा ने 20 दिसंबर को ही अपना 93वां जन्मदिन मनाया था, उसी रात उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा, जहां उनकी मौत हो गई.
- वह लंबे समय तक पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते रहे, 1968 में राजनीति में प्रवेश किया और 1970 में पहली बार विधानसभा चुनाव जीता.
- उनके निधन पर पार्टी के तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया है, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा- ये छत्तीसगढ़ के लिए दुख का वक्त है.
- कांग्रेस नेता नितिन राउत ने दुख जताते हुए लिखा, उन्होंने जीवन के अंत समय तक देश व पार्टी की सेवा की, उनके परिवार को दुख सहन करने की क्षमता दें.
यह भी पढ़ें - भाजपा ने डिलीट किया शुभेंदु अधिकारी का घूस लेते हुए वीडियो, पिछले दिनों हुए थे पार्टी में शामिल