जय जवान-जय किसान का नारा लगाते हुए सोमनाथ भारती ने फाड़ी कृषि कानून की कॉपी, कहा-ये स्वीकार नहीं

  • केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है, कानूनों का विरोध करते हुए 'आप' MLA ने कृषि कानूनों की कॉपी फाड़ दी। 
  • दरअसल नगर निगम में हुए कथित घोटाले को लेकर दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान कृषि कानून के विरोध में सोमनाथ भारती ने कॉपी फाडी। 
  • उन्होंने इस दौरान जय जवान, जय किसान के नारे लगाए और कहा कि जो कानून किसानों के खिलाफ है, हम उसे स्वीकार नहीं करेंगे। 
  • AAP लगातार कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का साथ दे रही, अरविंद केजरीवाल खुद भी किसानों से मिलने सिंघु बॉर्डर पहुंचे थे। 
  • आम आदमी पार्टी का कहना है कि तीनों  काले कानून किसानों के खिलाफ हैं, ऐसे में केंद्र को इन्हें तुरंत वापस लेना चाहिए। 
यह भी पढ़े: ट्रेंड कर रहा #RipFarmersRipDemocracy, यूजर बोले- थोड़ा तो खिसको मोदी जी, किसान भी देश का हिस्सा हैं