ट्रेंड कर रहा #RipFarmersRipDemocracy, यूजर बोले- थोड़ा तो खिसको मोदी जी, किसान भी देश का हिस्सा हैं 

  • कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है, किसान सड़कों पर डटे हुए हैं, सरकार आंदोलनकारियों की नहीं सुन रही। 
  • बीते दिन सरकार की नजरअंदाजी को देखकर व्यथित संत बाबा राम सिंह ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। 
  • अब तक 10 से अधिक किसानों की जान जा चुकी है, इस बीच किसानों के समर्थन में ट्विटर पर #RipFarmersRipDemocracy ट्रेंड कर रहा। 
  • किसानों की लगातार मौत से लोग नाराज हैं, benipal नाम के एक यूजर ने लिखा, एक और मौत कृषि कानून के कारण, थोड़ा तो खिसको PM मोदी। 
  • IStandWithFarmers नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि कॉर्पोरेट भारत का लोकतंत्र चला रहे हैं, किसान भी इस देश का हिस्सा हैं। 
यह भी पढ़े: छात्रों के साथ परीक्षा में धांधली, सोशल मीडिया पर #SSC_Cancel_DelhiPolice_Exam किया ट्रेंड