Get Premium
एकजुटता ही बड़ी सफलता, ठंड में भी किसानों ने छुड़ाए मोदी सरकार के पसीने- सामना
- कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का दिल्ली की सीमा पर आंदोलन जारी है, इस बीच शिवसेना के मुखपत्र सामना में आंदोलन की तारीफ की गई।
- सामना ने लिखा की ठंड में भी किसानों ने मोदी सरकार के पसीने छुड़ा दिए, IT सेल ने आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश की पर कुछ न हुआ।
- सामना ने लिखा PM मोदी व अमित शाह के एक हाथ में जादू की छड़ी और दूसरे हाथ में चाबुक है, वे किसी को भी झुका सकते हैं, इसे किसानों ने गलत साबित कर दिया।
- सामना ने लिखा शाह ने आंदोलनकारियों से पीछे हटने का आह्वान किया, पर किसान डटे हुए हैं, आंदोलन की एकजुटता ही बड़ी सफलता है।
- सामना ने सवाल कर पूछा महाराष्ट्र में इस एकजुटता का दर्शन कब होगा? एक बकवास करनेवाली अभिनेत्री ने मुंबई को पाकिस्तान कहा और किसी ने निषेध के सुर नहीं निकाले।
यह भी पढ़े: बेटी की शादी में शामिल नहीं हुआ किसान, फोन पर सुनी शहनाई की आवाज, बोला- आंदोलन ज्यादा जरूरी