Get Premium
शेहला रशीद ने पिता के आरोपों का किया खंडन, बताया पत्नी को पीटने वाला इंसान
- जेएनयू छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद और उनके पिता अब्दुल आर. शोरा के बीच घमासान शुरू हो गया है.
- शेहला पर उनके पिता ने देश विरोधी गतिविधियां करने व अलगाववादियों से धन लेने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है
- जिसका जबाव देते हुए, शेहला ने आरोपों का खंडन किया है, और कहा कि वह घरेलू हिंसा करने और पत्नी को पीटने वाला इंसान है.
- वह अपने पिता के इस व्यवहार के खिलाफ चुप नहीं रहेंगी.
- बता दें कि, शेला ने घरेलू हिंसा के मामले में 17 नवंबर का कोर्ट का आदेश भी ट्विटर पर शेयर किया है. वहीं कोर्ट ने उनके पिता के घर प्रवेश पर भी रोक लगाई थी.
यह भी पढ़े-योगी राज पर फिर उठ रहे सवाल, जेलों से गायब हो रहे सजायाफ्ता कैदी, 1370 कैदी फरार