Get Premium
किसानों पर पानी की बौछार करने वाली सरकार पूंजीपतियों को बैंक, एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन दे रही- प्रियंका गांधी
- कृषि कानून को लेकर देश भर के किसानों का गुस्सा फुट रहा है, 26 से 28 नवंबर तक पंजाब-हरियाणा-राजस्थान के किसान 'दिल्ली कूच' पर निकले हैं।
- पुलिस, किसानों के साथ बेहद सख्ती दिखा रही, किसान किसी भी हालत में पीछे हटने को तैयार नहीं वे अंबाला के रास्ते हरियाणा में प्रवेश कर चुके हैं।
- इस बीच किसानों को रोकने और ठंड में उनपर वॉटर कैनन से पानी की बौछार करने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला।
- उन्होंने ट्वीट कर कहा कि किसानों से समर्थन मूल्य छीनने वाले किसान की आवाज सुनने की बजाए BJP सरकार उन पर भारी ठंड में पानी की बौछार कर रही।
- उन्होंने आगे लिखा कि किसानों से सबकुछ छीना जा रहा और पूंजीपतियों को थाल में सजा कर बैंक, कर्जमाफी, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन बांटे जा रहे हैं।
यह भी पढ़े: किसान प्रदर्शन पर बोले सीएम केजरीवाल, बिल वापस लेने की बजाय किसानों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन से रोक रही केंद्र सरकार