Get Premium
CM नीतीश ने स्विमिंग पूल में मनाया छठ, Twitter यूजर बोले- 'ये तो भक्ति का शॉर्टकट है!'
- कोरोना काल में संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस बार छठ पूजा नदी-तालाबों के तट पर न मनाने को कहा गया था. इसीलिए बिहार के सीएम ने अपने आवास स्थित स्विमिंग पूल पर ही अर्घ्य दिया.
- इस पर एक ट्विटर यूजर ने लिखा- ये सिर्फ हमारे बिहार में ही हो सकता है. अब आप ही बताइये कि क्या आपने कभी स्विमिंग पूल में छठ पूजा किया है? नहीं किया तो सीएम साब को देख लीजिए.
- एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा- नदी-तालाब से इतर छठ भले ही स्विमिंग पूल तक पहुंच गया हो, आस्था कहीं से भी कम नहीं हुआ है. ऐसे में कहा जा सकता है मन चंगा तो स्विमिंग पूल में गंगा.
- एक यूजर ने सीएम नीतीश की छठ पूजा की तस्वीर शेयर करते हुए कहा- और गंगा मइया इनके स्विमिंग पूल में बसती हैं. मेहनत न करनी पड़े इसलिए भक्ति के शॉर्टकट खोज लेते हैं.
- एक अन्य यूजर ने सीएम नीतीश की तारीफ करते हुए लिखा- आस्था की कोई जगह नहीं होती. अगर मन में सच्ची श्रद्धा हो तो कहीं भी ईश्वर को याद किया जा सकता है. ये छठ पूजा अद्भुत है.
यह भी पढ़ें- ओवैसी ने हिंदुत्व संघ पर साधा निशाना, बोले- मुस्लिमों का प्रतिनिधित्व संघ के लिए चुनौती