भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बोले- लोगों का मानना है कि बंगाल से जंगलराज बीजेपी ही खत्म कर सकती है

  • पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन राजनीतिक पार्टियों ने अभी से जीत दर्ज करने के लिए अपनी कमर कस ली है।
  • इसी क्रम में बीजेपी लगातार सत्ताधारी ममता सरकार पर हमलावर है और राज्य में जंगलराज के लिए टीएमसी को जिम्मेदार मानती है। 
  • इसी बीच अब भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष दिलीप घोष का नया बयान सामने आया है, उनका कहना है कि जंगलराज को बीजेपी खत्म करेगी।
  • प्रदेशाध्यक्ष का कहना है कि भाजपा को रोकने के लिए टीएमसी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है लेकिन लोगों का पार्टी में विश्वास है।
  • दिलीप घोष का कहना है कि पश्चिम बंगाल के लोगों को लगता है कि बीजेपी ही प्रदेश से जंगलराज को खत्म कर सकती है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार सख्त, मास्क न पहनने पर अब लगेगा 2000 रुपये का जुर्माना