दिल्ली सरकार सख्त, मास्क न पहनने पर अब लगेगा 2000 रुपये का जुर्माना

  • दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते खतरे और हाईकोर्ट की फटकार के बाद केजरीवाल सरकार ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।
  • इसी के चलते अब अरविंद केजरीवाल सरकार ने मास्क न पहनने पर लिए जाने वाले जुर्माने की रकम को बढ़ा दिया है।
  • जिसके बाद अब दिल्ली में अगर कोई मास्क नहीं पहनता है तो उसके ऊपर 2000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
  • अब तक 500 रुपये का जुर्माना लिया जाता था, सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि उपराज्यपाल से मिलकर यह फैसला लिया गया है।
  • बता दें कि, दिल्ली हाईकोर्ट ने कोर्ट ने भी गुरुवार को कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर केजरीवाल सरकार को फटकार लगाई थी।
यह भी पढ़ें: HC की केजरीवाल सरकार को फटकार, पूछा- कोरोना संक्रमण बढ़ने पर भी क्यों नहीं खुली आपकी नींद