HC की केजरीवाल सरकार को फटकार, पूछा- कोरोना संक्रमण बढ़ने पर भी क्यों नहीं खुली आपकी नींद
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना एक बार फिर अपना कहर बरपा रहा है जिसको लेकर गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई।
कोर्ट ने केजरीवाल सरकार से पूछा कि शादियों में मेहमानों की संख्या कम करने का इंतजार क्यों किया गया? संक्रमण बढ़ने पर आप नींद से क्यों नहीं जागे?
अदालत ने केजरीवाल सरकार से पूछा,'शादियों में लोगों की संख्या कम करने के लिए 18 दिन का इंतजार क्यों किया। अब तक की प्रतीक्षा क्यों की?'
इसी के साथ ही कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर उठाए जा रहे कदमों की जानकारी मांगते हुए काफी तल्ख टिप्पणी की।
कोर्ट ने कहा, 'जब हम आपको झकझोर कर कुछ पूछते हैं तो आप कछुए की चाल से चलने लगते हैं।', मास्क लगाने और सामाजिक दूरी के उल्लंघन पर जुर्माना उपाय नहीं है।