‘कराची स्वीट्स की जगह लिखो मराठी स्वीट्स’, शिवसेना नेता का दुकानदार को धमकाते हुए का वीडियो वायरल

  • शिवसेना के नेता नितिन नंदगांवकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
  • दरअसल, इस वीडियो में नितिन नंदगांवकर एक दुकानदार को उसके दुकान का नाम बदलने को कहते हैं।
  • शिवसेना नेता कथित तौर पर मुंबई बांद्रा वेस्ट में स्थित 'कराची स्वीट्स' का नाम बदलने को लेकर दुकानदार को धमकाते हैं।
  • दरअसल, शिवसेना नेता नितिन नंदगांवकर दुकानदार को ‘कराची स्वीट्स’ का नाम मराठी स्वीट्स में बदलने को कहते हैं।
  • उन्होंने धमकाते हुए कहते हैं कि 'आपको यह करना होगा, हम इसके लिए आपको समय दे रहे हैं। 'कराची' को मराठी में बदला जाए।'
यह भी पढ़ें: किसान यूनियनों द्वारा रेल रोको न हटने पर बोले कैप्टन अमरिंदर सिंह- राज्य पर गहरा संकट बर्दाश्त नहीं