
‘कराची स्वीट्स की जगह लिखो मराठी स्वीट्स’, शिवसेना नेता का दुकानदार को धमकाते हुए का वीडियो वायरल
- शिवसेना के नेता नितिन नंदगांवकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
- दरअसल, इस वीडियो में नितिन नंदगांवकर एक दुकानदार को उसके दुकान का नाम बदलने को कहते हैं।
- शिवसेना नेता कथित तौर पर मुंबई बांद्रा वेस्ट में स्थित 'कराची स्वीट्स' का नाम बदलने को लेकर दुकानदार को धमकाते हैं।
- दरअसल, शिवसेना नेता नितिन नंदगांवकर दुकानदार को ‘कराची स्वीट्स’ का नाम मराठी स्वीट्स में बदलने को कहते हैं।
- उन्होंने धमकाते हुए कहते हैं कि 'आपको यह करना होगा, हम इसके लिए आपको समय दे रहे हैं। 'कराची' को मराठी में बदला जाए।'





























































