MP: पटवारी बनने के इंतजार में मजदूरी करने लगे, फिर भी नहीं मिली वेटिंग लिस्ट वालों को नियुक्ति

  • मध्य प्रदेश में साल 2017 में 9235 पद के लिए पटवारी की परीक्षा हुई. परीक्षा का परिणाम आया और 10 बार काउंसलिंग की गई. लेकिन अभी भी 1257 सीटें खाली रह गईं.
  • वेटिंग लिस्ट वाले करीब 1000 सफल अभ्यर्थी अभी भी काउंसलिंग की राह देख रहे हैं. तीन साल बीत गए लेकिन इन बेरोजगारों को अभी तक नियुक्ति नहीं मिल पाई है.
  • इंतजार करने वाले कुछ छात्र आर्थिक रुप से इतने कमजोर हो चुके हैं कि कोई टैक्सी चलाकर गुजारा कर रहा है तो कोई किसी के दुकान पर नौकरी कर रहा है.
  • बताया जाता है कि नौकरी पा चुके लोगों की दोबारा काउंसलिंग की जा रही है.  नौकरी पाने वाले लोग इसके जरिए मनपंसद जिले चुन रहे हैं. लेकिन वेटिंग लिस्ट वालों को मौका ही नहीं दिया जाता.
  • वेटिंग लिस्ट को लेकर जब सचिव, राजस्व विभाग से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि ग्वालियर दफ्तर में बात करिए. उन्होंने कोरोना का बहाना बनाते हुए कहा कि सभी स्टाफ अभी व्यस्त हैं.

    यह भी पढ़ें- घर के भीतर SC-ST जाति के लोगों पर अपमानित टिप्पणी करना कोई अपराध नहीं- सुप्रीम कोर्ट