मोदी कृपा से अगले 50 सालों तक अडानी ग्रुप संभालेगा लखनऊ एयरपोर्ट, नाम भी बदला
लखनऊ एयरपोर्ट आखिरकार अडानी के हाथों में चला ही गया. अभी तक चौधरी चरण सिंह के नाम से कहा जाने वाला एयरपोर्ट अब अमौसी एयरपोर्ट के नाम से पुकारा जाएगा.
आज से ही अडानी समूह के अधिकारी लखनऊ एयरपोर्ट की जिम्मेदारी संभालेंगे. प्रबंधन, वित्तीय मामलों जैसे फैसले अडानी समूह के अधिकारी ही लेंगे.
बता दें कि इस कॉन्ट्रैक्ट के बाद अगले 50 साल तक अडानी ग्रुप ही लखनऊ एयरपोर्ट को संभालेगा. शुरुआती तीन साल तक अडानी ग्रुप के अधिकारी एयरपोर्ट प्रशासन के साथ काम करेंगे.
एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट पर सुविधा शुल्क नहीं बढ़ाया जाएगा. दिल्ली के तर्ज पर लखनऊ में पिक एंड ड्रॉप की सुविधा फ्री कर दी जाएगी.
बता दें कि लखनऊ एयरपोर्ट के साथ अडानी ग्रुप को मंगलुरु, अहमदाबाद का कॉन्ट्रैक्ट पीएम मोदी की कृपा से मिला है. लखनऊ एयरपोर्ट के लिए 6 कंपनियों ने बोली लगाई थी जिसमें अडानी ग्रुप को मिला.