बेरोजगारी: कांग्रेस शासन में बने EMMC के हजारों कर्मचारियों की जा सकती है नौकरी
कांग्रेस सरकार ने साल 2008 में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मॉनिटरिंग सेंटर (EMMC) बनाया था, जिसके तहत टीवी चैनल्स पर नजर रखी जाती है. अब इसका ठेकेदार बदलने जा रहा है.
ऐसे में कंपनी सस्ते कर्मचारियों को ही नौकरी पर रखेगी. अब पहले से काम कर रहे कर्मचारियों को नौकरी जाने का डर सताने लगा है. वे अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं.
बहुत से ऐसे कर्मचारी हैं जो कई सालों से काम कर रहे हैं. वे कहते हैं कि उन्हें सिर्फ मीडिया मॉनिटरिंग का काम ही आता है, उसी में अनुभव है. दूसरी नौकरी कहां मिलेगी.
एक कर्मचारी ने कहा कि हो सकता है कि जल्द ही हमें टर्मिनेशन लेटर थमा दिया जाए और कह दिया जाए कि कम पैसे में नौकरी करना है तो करो.
एक अन्य कर्मचारी के मुताबिक हम मॉनिटरिंग का काम तो करते हैं लेकिन अब किसी चैनल पर कार्रवाई की मांग नहीं कर सकते. मंत्रालय अपने हिसाब से कार्रवाई करता है जब नियमों का उल्लंघन होता है.