पी. चिदंबरम बोले- 'कौन कहता है भाजपा हार नहीं सकती? बिहार में NDA की छुट्टी तय'

  • कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चितंबरम ने कहा है कि ये भ्रम न पालें कि भाजपा को हराया नहीं जा सकता है. मौजूदा बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा हारने जा रही है.
  • चिदंबरम ने कहा लोकसभा चुनावों के बाद 381 विधानसभा सीटों पर हुए चुनावों में भाजपा ने मात्र 163 पर ही जीत दर्ज की है. जबकि 2019 में 381 विधानसभा सीटों के तहत आने वाली 319 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज  की थी.
  • उन्होंने कहा कि किसने कहा कि भाजपा को हराया नहीं जा सकता है? विपक्षी दलों को यह विश्वास करना होगा कि वे भाजपा को हरा सकते हैं. मुझे उम्मीद है कि बिहार में यही होने वाला है.
  • बता दें कि बिहार में कांग्रेस, सीपीआई (एम) और सीपीएम राजद के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही हैं.  28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान हो चुका है. अब 3 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है.
  • इसके मद्देनजर राज्य में सभी पार्टियां जोरदार प्रचार कर रही हैं. 7 नवंबर को आखिरी चरण का मतदान है और 10 को चुनाव परिणाम घोषित होंगे.

    यह भी पढ़े: बिहार चुनाव: चिराग का JDU पर हमला, कहा- चिंता तब बढ़ती है जब 'सात निश्चय' घोटाला पार्ट-2 की बात होती है