बिहार चुनाव: चिराग का JDU पर हमला, कहा- चिंता तब बढ़ती है जब 'सात निश्चय' घोटाला पार्ट-2 की बात होती है

  • बिहार चुनाव के दूसरे चरण के लिए तीन नवंबर को मतदान होने हैं, इसी कड़ी में, लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने संवाददाता सम्मेलन किया। 
  • चिराग ने एक बार फिर शराबबंदी को लेकर नीतीश पर हमला बोला और पूछा की क्यों भाजपा नेता नीतीश के आगे नतमस्तक क्यों हैं?  
  • उन्होंने कहा, नीतीश खुद कहते है शराब की तस्करी हो रही है, अगर वो ये जानते हैं, तो वह इन्हें रोकने के लिए काम क्यों नहीं कर रहे हैं।
  • उन्होंने कहा सात निश्चय घोटाला बिहार के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला है, पर चिंता तब बढ़ती है जब सात निश्चय पार्ट-2 लाने की बात होती है। 
  • उन्होंने दावा किया कि नीतीश को सीट नहीं मिलेगी और 10 नवंबर को मतगणना के बाद वो पुन: राजद के साथ हाथ मिला सकते हैं।