Get Premium
'पांव धोने वाले PM मोदी' की नेता बबीता फोगाट ने दी दलितों को गाली, क्या वे इसे स्वीकार करेंगे?
- हरियाणा के बरोदा में हो रहे उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंची बबीता फोगाट अपने बयानों से फंस गई हैं.
- प्रचार के दौरान उन्होंने अनुसूचित जाति समाज के लिए जातिसूचक ‘ढेड’ शब्द का इस्तेमाल किया था. इस पर दलित संगठन का कहना है कि यह एक गाली के तौर पर बोला जाता है.
- इस मामले में नेशनल अलायंस फॉर दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक रजत कलसन ने SC-ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करना की मांग की है. उन्होंने आंदोलन करने की बात भी कही.
- कलसन ने यह भी कहा कि बबीता ने इससे पहले मुस्लिम समुदाय के खिलाफ विवादित बयान दे चुकी हैं, इस मामले में मुकदमा भी दर्ज है.
- दलित संगठनों द्वारा दबाव बनाए जाने के बाद हरियाणा पुलिस ने उन पर SC-ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब आगे क्या कार्रवाई होती है देखना होगा.
यह भी पढ़ें- PM मोदी और CM नीतीश के 'खुले में शौच से मुक्त बिहार' की सच्चाई आंकड़ों से समझिए