यूरोप vs मुस्लिम वर्ल्ड के विवाद में भारत को कूदने की जरुरत थी? जाने नफा-नुकसान...

  • फ्रांस के एक स्कूल में पैगंबर मुहम्मद का कार्टून दिखाने वाले शिक्षक की हत्या मामले में मोदी सरकार ने फ्रांस का खुलकर समर्थन किया है. इस बारे में कल बयान जारी किया गया.
  • भारत ने कहा है कि हम फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैन्युएल मैंक्रों पर निजी हमले की कड़ी निंदा करते हैं. हम उस क्रूर हमले की निंदा करते हैं जिसमें एक शिक्षक की हत्या की गई.
  • मुस्लिम देश और यूरोपीय देश इस मामले में एक दूसरे के आमने-सामने हैं. और भारत का इन दोनों गुटों से गहरे रिश्ते हैं. ऐसे में भारत का यह बयान मुस्लिम वर्ल्ड को बुरा लग सकता है.
  • मुस्लिम देशों ने हाल ही में कश्मीर मुद्दे पर मोदी सरकार का समर्थन किया था वहीं ईरान ने यूएन में भारत के पक्ष में जाकर मतदान किया था. ऐसे में भारत को संतुलित रहना चाहिए था.
  • यूरोप-अरब दोनों से ही भारत का ट्रेड रिलेशन जबरदस्त है ऐसे में भारत को मुस्लिम वर्ल्ड के खिलाफ बोलना नुकसानदेह साबित हो सकता है. भारत यहां संतुलित रह सकता था.

    यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के CM रावत को भ्रष्टाचार मामले में मिली 'सुप्रीम राहत', CBI जांच पर लगी रोक