Twitter

मनमोहन vs मोदी: इन आंकड़ों से समझिए बतौर PM मनमोहन सिंह मोदी से क्यों बेहतर थे

  • मनमोहन सरकार और मोदी सरकार की तुलना की जाए तो कई मायनों में मोदी सरकार घुटने टेक देती है. 2005, 06, 07, 08 और 2009 में विकास दर 9 फीसदी दर्ज किए गए थे.
  • वहीं मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विकास दर 8 फीसदी से ज्यादा थी लेकिन दूसरे कार्यकाल में यह फिसलता गया. आलम ये है कि आज विकास दर माइनस में जा पहुंचा है.
  • यूपीए-2 में बेरोजगारी दर 3.4 फीसदी दर्ज की गई थी वहीं एनडीए की सरकार में 6.67 फीसदी बेरोजगारी दर हो गई है. पिछले महीने में 8.35 फीसदी थी.
  • यूपीए सरकार में चीन से होने वाला इंपोर्ट हमारे कुल इंपोर्ट का 11.6 फीसदी हुआ करता था जो आत्मनिर्भर भारत की बात करने वाली मोदी सरकार में बढ़कर 16.6 फीसदी हो गया.
  • मनमोहन कार्यकाल में घरेलू वित्तीय बचत 34.6 फीसदी थी. वहीं मोदी सरकार के कार्यकाल में घरेलू वित्तीय बचत 30.1 फीसदी पर पहुंच गई है. इससे पता चलता है कि लोग ज्यादा पैसे नहीं बचा रहे हैं.

    यह भी पढ़ें- यूरोप के बाद क्या भारत में भी कोरोना की दूसरी लहर आ रही है? आंकड़ों से जानिए...
     

More videos

See All