यूरोप के बाद क्या भारत में भी कोरोना की दूसरी लहर आ रही है? आंकड़ों से जानिए...
यूरोपीय देशों में कोरोनावायरस की दूसरी लहर ने दस्तक दे दी है. इसी के मद्देनजर फ्रांस और जर्मनी में लॉकडाउन 2.0 की शुरुआत हो चुकी है. पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी आंशिक लॉकडाउन लगाया गया है.
भारत में भले ही मामले कम दर्ज किए जा रहे हैं लेकिन कुछ शहरों में कोरोना की दूसरी लहर आने के संकेत मिल रहे हैं. विशेषज्ञों ने भी सरकारों को सावधान किया है.
बीते 23 से 25 अक्टूबर तक दिल्ली में 4 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं महाराष्ट्र में एक दिन में 6738 मामले आए हैं. उससे पहले भी करीब 6 हजार आंकड़े रहे.
वहीं नीति आयोग के सदस्य वीके पाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि केरल, पश्चिम बंगाल और दिल्ली कोरोना संक्रमण के तीसरे पीक की तरफ बढ़ रहे हैं.
दुनिया भर में लाकडाउन 2.0 की शुरुआत हो रही है तो भारत के कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज, मेट्रो, सिनेमा, लोकल ट्रेनों में छूट दी जा रही है और राज्यों में चुनाव हो रहे हैं. बता दें कि केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र में 50,000 एक्टिव केस हैं.