“BJP की पालतू बन गई हैं जांच एजेंसी”, सूबे में NIA की छापेमारी का महबूबा मुफ्ती ने किया विरोध

  • जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सूबे में एनआईए की छापेमारी को लेकर भाजपा पर जोरदार हमला बोला है।
  • मुफ्ती ने बताया कि NIA ने श्रीनगर में मानवाधिकार कार्यकर्ता खुर्रम परवेज और ग्रेटर कश्मीर के कार्यालय पर छापामारी की।
  • मुफ्ती ने ट्वीट किया, 'ये अभिव्यक्ति की आजादी और असंतोष पर भारत सरकार की दोषपूर्ण कार्रवाई का एक और उदाहरण है।’
  • उनका कहना है कि NIA उन लोगों को डराने और धमकाने के लिए बीजेपी की पालतू एजेंसी बन गई है, जो लाइन में लगने से इनकार करते हैं।
  • इससे पहले महबूबा के उस बयान पर बवाल हुआ था जिसमें उन्होंने कहा था कि वह तिरंगे को तभी उठाएंगी, जब राज्य के अलग ध्वज को बहाल कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: पीडीपी को लगा झटका, महबूबा की टिप्पणियों से आहत तीन वरिष्ठ नेताओं ने छोड़ी पार्टी