पीडीपी को लगा झटका, महबूबा की टिप्पणियों से आहत तीन वरिष्ठ नेताओं ने छोड़ी पार्टी

  • पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने एक विवादित बयान में कहा कि वह तिरंगा तभी उठाएंगी, जब JK का झंडा वापस आ जाएगा। 
  • महबूबा मुफ़्ती ने यह भी कहा कि जब तक राज्य का विशेष दर्जा बहाल नहीं हो जाता तब तक वे चुनाव भी नहीं लड़ेंगी। 
  • मुफ्ती की ऐसी टिप्पणियों और देशभक्ति की भावना को ठेस पहुंचाने वाली टिप्प्णी से कुछ नेता असहज महसूस कर रहे थे। 
  • इसलिए पार्टी के पूर्व राज्यसभा सदस्य टीएस बाजवा सहित पार्टी के तीन संस्थापक सदस्यों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। 
  • टीएस बाजवा, वेद महाजन और पूर्व प्रदेश महासचिव हुसैन अली ए वफा ने मुफ्ती को पत्र लिख नाराज़गी भी ज़ाहिर की। 
यह भी पढ़े: केंद्र सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, बाहरी राज्यों के लोग भी खरीद सकेंगे J&K में जमीन