एक्ट्रेस पायल घोष ने ज्वाइन की रामदास आठवले की पार्टी, अनुराग कश्यप पर रेप का आरोप लगा चुकी हैं
बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक अनुराग कश्यप पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री पायल घोष ने सोमवार को भारतीय रिपल्बिकन पार्टी में शामिल हो गई हैं.
पार्टी के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी में एंट्री मारी हैं. वे RPI (A) में महिला विंग की उपाध्यक्ष बनाई गई हैं.
पार्टी में शामिल होने पर केंद्रीय मंत्री आडवले ने कहा- पार्टी में शामिल होने के लिए मैं उनका स्वागत व अभिनंदन करता हूं. उन्होंने कहा- जिसने अनुराग को किया है घायल वो हैं पायल.
गौरतलब है कि पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. इस मामले में अनुराग पर मुंबई के एक थाने में मामला भी दर्ज है. कश्यप इन आरोपों को खारिज कर चुके हैं.
पायल घोष ने पीएम मोदी को टैग करते हुए ट्वीट किया था कि ये माफिया गैंग मुझे मार डालेंगे, ये लोग मेरी मौत को आत्महत्या या कुछ और बताएंगे.