Get Premium
वाल्मीकिनगर क्षेत्र के ग्रामीण बोले- 'नेता लोग वादा करके जाते हैं लेकिन पुल आजतक नहीं बनवा पाए'
- पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र के कुछ गांव गंडक नदी के किनारे बसे हैं. यहां लोग आज भी नाव से नदी पार करके बाजार, अस्पताल के लिए जाते हैं.
- लोगों का कहना है कि नाव कम है और इस पार से उस पार जाने के लिए हमें आधे घंटे तक नाव आने का इंतजार करना पड़ता है, क्योंकि यहां की आबादी कुछ ज्यादा है.
- लोग बताते हैं कि खेती के सामान लाने और फसल को बाजार में बेचने के लिए काफी आसानी हो जाती अगर सरकार यहां पुल बना देती. गांव में कोई बीमार पड़ता है तो भी बहुत दिक्कत होती है.
- गांव के लोग कहते हैं कि जब चुनाव आता है तो विधायक, सांसद और तमाम उम्मीदवार यहां आते हैं, सभी वायदे भी करते हैं लेकिन पुल आजतक नहीं बन पाया.
- सरकार और प्रशासन से उम्मीद खो चुके ग्रामीण बस इतना चाहते हैं कि पक्का पुल भले न बने लेकिन सरकार पीपा पुल ही बनवा दे. जो पुल बनवाएगा उसे ग्रामीण वोट देंगे.
यह भी पढ़ें- तेजस्वी का BJP पर तंज- ‘50-60 रुपये किलो प्याज होने पर माला पहनने वाले अपना माला ले जाएं’