तेजस्वी का BJP पर तंज- ‘50-60 रुपये किलो प्याज होने पर माला पहनने वाले अपना माला ले जाएं’

  • बिहार चुनाव के दौरान महंगाई का मुद्दा बिल्कुल गायब था लेकिन अब तेजस्वी यादव ने इस पर सरकार को घेरने की तैयारी कर लिया है.
  • राजद नेता तेजस्वी ने सोमवार को प्याज की माला लेकर प्रचार करने चुनावी मैदान में उतरे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने छोटे व्यापारियों को खत्म कर दिया है.
  • उन्होंने कहा कि पहले जब महंगाई बढ़ती थी तब भाजपा वाले प्याज की माला पहनकर घूमा करते थे, अब यही माला हम उन्हें सौंप रहे हैं.
  • राजद नेता ने कहा कि प्याज का दाम 100 रुपये के पार होने वाला है. बेरोजगारी चरम पर है, खाने के लाले पड़े हैं. गरीबों को पूछा नहीं जा रहा है.
  • वे आगे बोले- जब 50-60 रुपये किलो प्याज के दाम होते थे, तो यही भाजपा नेता रोने लगते थे अब ये लोग कहां हैं. अब तो 80 के पार है.

    यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव में सुशांत की मौत का मुद्दा हुआ गायब, भाजपा ने कभी कहा था- ‘न भूले हैं, न भूलने देंगे’