बिहार चुनाव में सुशांत की मौत का मुद्दा हुआ गायब, भाजपा ने कभी कहा था- ‘न भूले हैं, न भूलने देंगे’

  • बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत उफान पर है, पहले चरण के मतदान के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है.
  • चुनाव के करीब 2 महीने पहले तक भाजपा ने सुशांत सिंह की मौत को बिहार चुनाव का मुद्दा बनाते हुए नारा दिया था- न भूले हैं, न भूलने देंगे.
  • इस समय पार्टी ये नारा लगभग भूल चुकी है, किसी भी मंच से इसे हवा नहीं दी गई, सारा प्रचार आतंकवाद, आर्टिकल 370 पर शिफ्ट हो गया.
  • इसके पीछे की बड़ी वजह विपक्ष का इस मुद्दे को तवज्जो न देना बताया जा रहा है, आरजेडी 10 लाख नौकरी का मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ रही है.
  • तत्कालीन पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने इस मुद्दे पर जमकर बयानबाजी करते हुए इस्तीफा देकर पार्टी ज्वाइन की, लेकिन टिकट नहीं मिला.
     यह भी पढ़ें - किसान प्रदर्शन के बीच जेपी नड्डा के बोल- 'कृषि कानून क्रांतिकारी, ये किसानों को आजादी देगा'