दुनिया के शक्तिशाली देशों की लिस्ट से भारत फिसला, जानिए कौन है एशिया का मोस्ट पॉवरफुल देश

  • दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों की लिस्ट जारी करने वाली सिडनी की लोवी इंस्टीट्यूट ने 2020 की लिस्ट जारी की है, जिसमें भारत दो पायदान नीचे चला गया है.
  • इस साल सबसे तेजी से ऊभरने वाले देशों में पहले नंबर पर वियतनाम, दूसरे पर ऑस्ट्रेलिया और तीसरे पर ताइवान का नाम है. इस लिस्ट में भारत को 2 अंको का नुकसान हुआ है.
  • लोवी इंस्टीट्यूट के अनुसार, 2019 में भारत का पॉवर स्कोर 41 था जो 2020 में फिसलकर 39.7 हो गया है. इस लिस्ट में 40+ स्कोर वाले देशों को शक्तिशाली देश माना जाता है.
  • लोवी इंस्टीट्यूट ने यह भी बताया कि भारत अब मध्य शक्ति वाली लिस्ट में चला गया है. यह भी बताया गया कि लिस्ट में चीन पॉवर के मामले में भारत से आगे है.
  • बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की लोवी इंस्टीट्यूट हर साल दुनिया के शक्तिशाली देशों की आर्थिक, सैन्य, आंतरिक, डिफेंस, पोलिटिकल क्षमता के आधार पर एक लिस्ट जारी करती है.

    यह भी पढ़ें- भारतीय कंपनी OVL ने ईरान में खोजा था विशाल तेल का भंडार, अब हाथ से निकलने वाली है परियोजना

More videos

See All