भारतीय कंपनी OVL ने ईरान में खोजा था विशाल तेल का भंडार, अब हाथ से निकलने वाली है परियोजना
साल 2008 में भारतीय कंपनी ओएनजीसी विदेश लिमिटेड (OVL) ने ईरान में एक गैस के विशाल भंडार की खोज की थी. लेकिन लंबे समय से अटकी परियोजना अब हाथ से निकलने वाली है.
बता दें कि ओवीएल सरकारी कंपनी ओएनजीसी की एक ईकाई है. ओएनजीसी इसके तहत विदेशी परियोजनाओं में रिसर्च व निवेश करती है.
मिली जानकारी के मुताबिक, ओवीएल ने ईरान में कुल 11 अरब डॉलर खर्च करने की योजना बनाई थी. लेकिन ईरानी कंपनी ने कोई निर्णय नहीं लिया.
बताया जा रहा है कि ईरान इस परियोजना को किसी ईरानी ऑयल कंपनी को ही देना चाहती है. लेकिन ओवीएल को अभी भी ईरान सरकार से बातचीत कर रही है.
बताया जाता है कि, अमेरिका द्वारा ईरान पर प्रतिबंध लगाने की वजह से भारत ने बातचीत में गर्मजोशी नहीं दिखाई, इस वजह से यह कॉन्ट्रैक्ट हाथ से जा रहा है.