पिता की अस्थि लेकर पैतृक गांव शहरबन्नी पहुंचे चिराग, बोले- 'सत्ता में नहीं थे वरना विकास हुआ होता'

  • चिराग पासवान अपने पिता स्व. रामविलास पासवान की अस्थियां लेकर खगड़िया स्थित अपने पैतृक गांव शहरबन्नी पहुंच गए हैं.
  • इस दौरान उन्होंने कहा, बिहार विभिन्न संकटों से जूझ रहा है. इसी में शहरबन्नी भी है. अगर हम सत्ता में होते तो जरुर यहां विकास पहुंचा होता.
  • उन्होंने कहा कि 2017-2019 का कार्यकाल छोड़ दें तो हमें सरकार में रहने का मौका ही नहीं मिला. पापा के जाने के बाद कंधे पर बोझ बढ़ गए हैं.
  • उन्होंने यह भी कहा कि लोजपा और भाजपा की सरकार अगर आई तो ‘सात निश्चय योजना’ पर जांच होगी. इस बार बदलाव की जरुरत है.
  • उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में साहब ने बिहारियों को बर्बाद कर दिए. बिहार को अगर इस बेबसी से निकलना है तो कड़े कदम उठाने होंगे.

    यह भी पढ़ें- कोश्यारी पर पवार का हमला, बोले- ‘अब तो शाह ने भी उंगली उठा दी, आत्मसम्मान होता तो इस्तीफा दे देते’

More videos

See All