यूपी में खाकी शर्मसार: पुलिस ने घर में घुसकर मुस्लिम महिला को लात-घूसों से पीटा, बच्चे रोते रहे एक न सुनी

  • यूपी में एक बार फिर खाकी शर्मशार हुई है. प्रतापगढ़ में पुलिस ने एक महिला के घर में घुसकर उसकी लात-घूंसों से पिटाई की है. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
  • वीडियो में तीन से चार पुलिसकर्मी महिला को पकड़कर बुरी तरह पीट रहे हैं. बच्चे पास में ही चिल्ला रहे हैं लेकिन पुलिसवालों को तरस न आया.
  • सूरज शुक्ला नाम के एक पत्रकार ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए बताया कि यह मामला रानीगंज कोतवाली के भागीपुर गांव का है.
  • पत्रकार ने कहा, इस दहशतगर्दी में शामिल दारोगा वीरेंद्र त्रिपाठी और दो महिला सिपाही हैं. वर्दी के नशे में चूर पुलिस बेरहमी से पीट रही है.
  • वहीं ‘द क्विंट’ ने बताया कि पीड़िता ने पहले महिला कॉन्सटेबल की पिटाई की थी इसलिए महिला की पिटाई की गई. उसका नाम फातिमा बानो है.

    यह भी पढ़ें- अर्नब गोस्वामी बोले, हमें क्लिन चिट मिल गई है तो BARC ने कहा- फेक न्यूज! जांच अभी चल रही है