अर्नब गोस्वामी बोले, हमें क्लीन चिट मिल गई है तो BARC ने कहा- फेक न्यूज! जांच अभी चल रही है
रिपब्लिक टीवी के अर्णब गोस्वामी ने दावा किया है कि बार्क ने एक ईमेल में साफ कहा था कि फर्जी टीआरपी में रिपब्लिक टीवी का कोई हाथ नहीं है.
लेकिन बार्क इंडिया ने इसे झूठ करार दिया है. एक ट्वीट में बार्क ने कहा TRP मामले की जांच हो रही है और हमनें इस पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है.
बार्क इंडिया ने यह भी कहा कि निजी जानकारी देने और उसे तोड़-मरोड़कर पेश करने से वे रिपब्लिक टीवी से बेहद खफा हैं. एक टीवी चैनल को झूठी खबरें नहीं फैलानी चाहिए.
बता दें कि अर्नब ने दावा किया था कि आज बार्क ने कहा है कि रिपब्लिक के खिलाफ कुछ नहीं है, अगर कुछ होता तो हम मांगते. हमारे पास कोई तथ्य नहीं हैं.
बता दें कि मुंबई पुलिस ने टीआरपी मामले का भांडाफोड़ किया था. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने रिपब्लिक टीवी का नाम लिया.