कन्हैया से चिंतित BJP नेता बोले- 'तेजस्वी टुकड़े-टुकड़े गैंग के मुखौटा, बिहार में वामपंथी घुस रहे हैं'

  • बिहार चुनाव में नेताओं की बयानबाजी जारी है. भाजपा नेता भूपेंद्र यादव ने कहा है तेजस्वी यादव टुकड़े-टुकड़े गैंग और उग्र वामपंथ के मुखौटा हैं.
  • भाजपा नेता यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा, 30 सीटें लेकर वामपंथी बिहार में फिर से घुसना चाहते हैं. ये गठबंधन पुराने संघर्ष को याद दिलाता है.
  • उन्होंने कहा, लेफ्ट ने 30 सीटें तो वैसे भी ले ली हैं, 15 से 20 अपने कैडर के लोगों को राजद के टिकट पर लड़ाया जा रहा है. 
  • उन्होंने कहा, हम मामने हैं कि मार्क्सवादी लोग जो उग्र वामपंथी होते हैं और वे बिहार की दृष्टि से बिल्कुल सही नहीं होते हैं. आप इतिहास खंगाल सकते हैं.
  • उन्होंने कहा, माले के इतिहास को देखते हुए कांग्रेस को भी इस पर जवाब देना पड़ेगा. बता दें कि कन्हैया कुमार की उपस्थिति में लेफ्ट इस बार बिहार में मजबूत मानी जा रही है.

    यह भी पढ़ें- थरूर ने कहा- ‘Covid से लड़ने में पाक ने अच्छा काम किया’, बचाव में पात्रा बोले- वहीं से चुनाव लड़ेंगे क्या?