थरूर ने कहा- ‘Covid से लड़ने में पाक ने अच्छा काम किया’, बचाव में पात्रा बोले- वहीं से चुनाव लड़ेंगे क्या?

  • कांग्रेस नेता शशि थरुर ने कहा कि कोविड-19 से लड़ने में पाकिस्तान ने अच्छा काम किया है. अब इस बयान पर भाजपा ने सियासत करना शुरु कर दिया है.
  • भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, थरुर ने भारत का मजाक उड़ाया है और भारत की गलत छवि पेश की है. क्या वे पाकिस्तान से चुनाव लड़ना चाहते हैं?
  • लाहौर लिटरेचर फेस्टिवल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए थरुर ने कहा कि भारत सरकार ने कोरोना से लड़ने में अच्छा काम नहीं किया है.
  • उन्होंने आगे कहा, राहुल गांधी ने फरवरी में ही मोदी सरकार को चेता दिया था लेकिन सरकार ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई.
  • इस बयान पर पात्रा भड़क गए और कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है क्या? उन्होंने राहुल गांधी को राहुल लाहौरी भी कह दिया. 
    यह भी पढ़ें- गुर्जर समुदाय ने सीएम गहलोत को दिया अल्टीमेटम, कहा- वादे पूरे करो वरना 1 नवंबर से राजस्थान बंद