गुर्जर समुदाय ने सीएम गहलोत को दिया अल्टीमेटम, कहा- वादे पूरे करो वरना 1 नवंबर से राजस्थान बंद

  • गुर्जर आरक्षण को लेकर भरतपुर में गुर्जर नेता किराड़ी सिंह बैंसला के बोलने पर शनिवार को गुर्जर महापंचायत बुलाई गई थी 
  • सरकार को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है, बैंसला ने साफ कर दिया है कि 2011-2019 के बीच किये गए सारे वादों को पूरा करे सरकार। 
  • गुर्जर समुदाय ने सीएम गहलोत को अल्टीमेटम दिया है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुईं तो 1 नवंबर से बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन होंगे। 
  • किराड़ी के बेटे विजय बैंसला ने बताया फिलहाल फसल बोने और काटने का वक्त है इसलिए सरकार को एक नवंबर तक वक़्त दिया है। 
  • समुदाय लंबे वक्त से MBC के तहत रिजर्वेशन मांग रहा है, समुदाय ने 1 नवंबर को फिर महापंचायत बुलाई है। 
यह भी पढ़े: बलिया गोलीकांड : नेताओं-अधिकारियों के संपर्क में था आरोपी, दो दिन पहले ही सरेंडर की प्लानिंग हो चुकी थी