facebook

बिहार चुनाव: 3 ठगबंधन के साथ मैदान में उतरी BJP, ये चुनाव तरक्की Vs नफरत का चुनाव है- रणदीप सुरजेवाला

  • बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक होती जा रही है, इसी के साथ ही सभी पार्टियाँ मतदाताओं को लुभाने में लग गई हैं।
  • कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस बीच आरोप लगते हुए कहा कि बीजेपी 3 ठगबंधन के साथ मैदान में उतरी है। 
  • एक प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा बीजेपी 3 गठबंधनों में चुनाव लड़ रही, JDU-BJP, LJP-BJP और एक BJP और ओवैसी का। 
  • उन्होंने कहा कि यह चुनाव नई दशा बनाम (Vs) दुर्दशा का चुनाव है, ये चुनाव नया रास्ता और बनाम हिन्दू-मुसलमान का चुनाव है। 
  • उन्होंने आगे कहा ये चुनाव नए तेज़, खुद्दारी और तरक्की बनाम फ़ेल तजुर्बे, बंटवारा और नफरत का चुनाव है।
यह भी पढ़े: ‘वेलकम टू रियलपोलिटिक’, राम माधव बोले- गुपकार समूह एक मुखौटा, कश्मीर का विशेष दर्जा वापस नहीं होगा

More videos

See All